कोरोना से बचने के लिए अपने शरीर का इम्युनिटी (रोग प्रितिरोधक छमता)को कैसे बढ़ाएं
इम्युनिटी को हिंदी में रोग प्रतिरोधक क्षमता या
प्रतिरक्षा कहा जाता है। ये किसी भी प्रकार के सूक्ष्मजीवों (रोग पैदा करने वाले-
बैक्टीरिया, वायरस आदि) से शरीर को लड़ने की क्षमता देती है, यही हमारे शरीर को
बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है । शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने
में खाद्य पदार्थ अहम भूमिका निभाते हैं। ताजे फल और सब्जियों में भरपूर मात्रा में
एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और ये विभिन्न रोगों से शरीर को बचाते हैं। शोधकर्ताओं का
मानना है कि आहार, व्यायाम, उम्र, मानसिक तनाव और अन्य कारणों का भी प्रतिरोधक
क्षमता पर असर होता है, इसके अलावा सामान्य स्वस्थ जीवनशैली प्रतिरोधक क्षमता को
बढाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। आज इस लेख के ज़रिए हम आपको बताने जा रहे हैं
विभिन्न पोषक समूहों के खाद्य पदार्थों के फायदों के बारे में और उन चीज़ों के
बारे में जिन्हें खाने से एवं दिनचर्या में शामिल करने से इम्युनिटी पॉवर मजबूत
होती है। इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए सबसे पहले आप
स्वस्थ जीवनशैली को चुने। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कुछ सामान्य स्वास्थ्य-संबंधी
दिशानिर्देशों का पालन करना ज़रूरी है। प्रतिरोधक क्षमता के साथ साथ आपके शरीर के हर
हिस्से भी इन सुझावों की मदद से बेहद तरीके से कार्य करना शुरू कर देंगे। सुझाव इस
प्रकार हैं जैसे - धूम्रपान न करें। (और पढ़ें - धूम्रपान छोड़ने के लिए घरेलू
उपचार) पोषित सब्ज़ियां, फल, साबूत अनाज और कम संतृप्त वसा वाला आहार खाएं। रोज़ाना
व्यायाम करें। अपने वजन को संतुलित रखें। अपने ब्लड प्रेशर को सामान्य रखें। अगर आप
शराब पीते हैं तो उसका सेवन कम से कम करें। पूर्ण तरीके से नींद लें। खाना खाने से
पहले अपने हाथों ज़रूर धोएं। खाना बनाने से पहले सब्ज़ियों को अच्छी तरह से धो लें
जिससे कि आपको किसी भी तरह का संक्रमण न हों। नियमित रूप से अपनी चिकित्सीय जांच
ज़रूर करवाएं। a: हमारे भोजन में शामिल कुछ पोषक तत्वों
से इम्यून सिस्टम को सुधारा जा सकता है। विटामिन A & E- विटामिन A एवं विटामिन E एक
प्रकार के शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो इंफ्लमैशन (सूजन) को रोकते है साथ शरीर
में रोगों से लड़ने वाले कोशिकाओं को बढ़ाते है। विटामिन A के लिए इन भोज्य पदार्थों
का सेवन करें- सब्जियाँ जैसे- गाजर, पीले व लाल शिमला मिर्च, कद्दू, शकरकंद फल
जैसे- आम, खुबानी, संतरा, पपीता, खरबूजा, चकोतरा डेयरी उत्पाद जैसे- दूध और दूध से
बने पदार्थ जैसे पनीर, दही आदि विटामिन E- खुबानी, कीवी, बादाम, मूंगफली,
हेज़लनट्स, चिलगोज़े (पाइन नट्स), जैतून, सूरजमुखी के बीज, कद्दू के बीज वनस्पति तेल
जैसे गेहूं के बीज का तेल, सूरजमुखी का तेल, सोयाबीन का तेल, बादाम का तेल सरसो एवं
शलगम का साग, ब्रोकोली, कद्दू विटामिन C- विटामिन सी में एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते
हैं जो फ्री रेडिकल्स के कारण शरीर को होने वाले क्षति एवं संक्रमण से भी बचाते हैं
। विटामिन सी युक्त भोज्य पदार्थ हैं- फल जैसे- नींबू, संतरा, अंगूर, पपीता,
स्ट्रॉबेरी, आंवला सब्जियां जैसे- ब्रोकोली, हरी मिर्च, लाल व पीली शिमला मिर्च,
टमाटर विटामिन D - कई रिसर्च से पता चला है कि विटामिन डी वायरल संक्रमण एवं श्वांस
सम्बन्धी संक्रमण को रोकने में लाभदायक साबित होता हैं ।इसके लिए इनका सेवन करें-
मशरूम विटामिन डी फोर्टिफिकेशन वाले भोज्य पदार्थ सूर्य की रौशनी में बैठें आयरन
(लौह तत्व)- आयरन की कमी से इम्यूनोकोम्प्रोमाइज़ की स्थिति आ जाती है, जिससे रोग
प्रतिरोधक क्षमता की कमी हो जाती है। अतः अपने भोजन में आयरन ( लौह तत्व) की मात्रा
भरपूर रखें । इसके लिए इन भोज्य पदार्थों का सेवन करें- कम वसा वाला मांस या चिकन,
पालक, ब्रोकोली, सलाद पत्ता साबुत अनाज, सेम, मटर, अंकुरित फलियां गुड़, खजूर खाना
पकाने के लिए लोहे के बर्तन का उपयोग करें सेलेनियम- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट
शरीर को फ्री रेडिकल्स से प्रभाव एवं शरीर को रोगो के संक्रमण से बचाते हैं। इनके
लिए ये भोज्य पदार्थों का सेवन करें- टूना मछली , झींगा, चिकन केले चावल, पुरे
गेहूं की बनी रोटी या ब्रेड आलू, मशरूम चिया सीड्स ज़िंक- ये श्वेत रक्त कोशिकाओं को
बढ़ाने में मदद करता है, जो संक्रमण से बचाव करतें है। इनके लिए खाएं- सीफ़ूड जैसे
केकड़ा, सीप और झींगा मछली लाल मांस, चिकेन और अंडा दूध व दूध से बने पदार्थ छोले व
अन्य फलियां नट्स एवं बीज जैसे- बादाम, मूंगफली, चिलगोज़े ( पाइन नट), तिल के बीज,
कद्दू के बीज प्रोबायोटिक- प्रोबायोटिक्स यानि गट बैक्टीरिया, ये वो बैक्टेरिया हैं
जो पाचन तंत्र को उत्तम बनाए रखने और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद
करते है। प्रोबायोटिक्स के लिए आप इनका सेवन


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Asnaruka9660@gmail.com